नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Sunshine softnet में आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप अपने भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग को ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। दोस्तो गैस की बुकिंग करने के लिए वैसे आमतौर पर टोल फ्री नंबर होता है जिस पर कॉल करके गैस बुकिंग की जाती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका जो मोबाइल नंबर एजेंसी के खाते पर लगा होता है वह कि रिचार्ज ना होने के कारणवश बंद हो गया होता है तो उस स्थिति में गैस की बुक नहीं हो पाती है तो इसलिए आज हम आपको एक तरीका बताएंगे जिससे आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर गैस बुकिंग कर सकते हैं।
अगर आपको पता हो तो भारत में गैस बेचने वाली बहुत सी कंपनियां हैं तो आप का कनेक्शन जिस भी कंपनी से है आपको उसी की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जैसे मेरे घर का गैस कनेक्शन भारत गैस की कंपनी के पास है तो मैं भारत गैस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गैस कि बुकिंग करके आपको दिखा रहा हूं
भारत गैस की बुकिंग के लिए मुझे इस वेबसाइट पर जाना होता है - https://my.ebharatgas.com/bharatgas/QuickBook/BookAndPay
भारत गैस वेबसाइट
वेबसाइट को ओपन करने के बाद कुछ इस तरीके का इंटरफेस सामने आता है यहां पर आपको सबसे ऊपर LPG ID का option दिख रहा है उसमें आपको अपने गैस कनेक्शन का Consumer Number नंबर डालना है। उसके नीचे अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है जो भारत गैस में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है।
उसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा फिल करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको बुक माय गैस का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर दें और Cash on Delivery चुनकर आगे बढ़े या फिर चाहे तो आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं |
तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन गेस सिलेंडर की Booking कर सकते हैं अब आपका जिस भी कंपनी का सिलेंडर आप उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसी तरीके का Procedure फॉलो करके आराम से Gas की Booking कर सकते। अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद
0 Comments